उज्जैन । केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के कर्मचारियों के भविष्य निधि के करोड़ों रुपये के गबन के मामले में आरोपित जेल प्रहरी शैलेंद्र सिकरवार व फूल बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों को कोर्ट ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। मुख्य आरोपित रिपुदमन ने फूल बेचने वाले के बैंक खाते में तीन करोड़ रुपये जमा करवाए थे।
कर्मचारियों के भविष्य निधि के 13.50 करोड़ रुपये का गबन मामला
बता दें कि केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के कर्मचारियों के भविष्य निधि के 13.50 करोड़ रुपये के गबन मामले में फरार चल रहे आरोपित शैलेंद्र सिकरवार को सोमवार को पुलिस ने इंदौर रोड स्थित शनि मंदिर से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मुख्य आरोपित रिपुदमन ने काल भैरव मंदिर में फूल बेचने वाले शुभम कोरी के बैंक खाते में तीन करोड़ रुपये जमा करवाए थे। पुलिस ने शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया। शुभम तथा शैलेंद्र को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से दोनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।
जगदीश का पुलिस रिमांड होगा खत्म
गुरुवार को पुलिस आरोपित जगदीश परमार का रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश करेगी। वहीं मुख्य आरोपित जेल अधीक्षक उषा राज व सहायक लेखा अधिकारी रिपुदमन आठ अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस अब तक तीन अन्य आरोपित निकास चौराहा निवासी हरीश गेहलोत, देवास निवासी रोहित चौरसिया तथा एमआर पांच रोड निवासी सुशील परमार को जेल भेज चुकी है। पुलिस फरार जेल प्रहरी धर्मेंद्र लोधी तथा तीन सटोरियों ललित परमार, मंगेश व अमित मीणा की तलाश में जुटी है।
उज्जैन
जेल प्रहरी ने फूल बेचने वाले के बैंक खाते में जमा करवा दिए थे तीन करोड़ रुपये
- 05 Apr 2023