Highlights

इंदौर

जिलाबदर पर अब रासुका, नाम बदल-बदल कर रह रहा था शहर में

  • 06 Nov 2023

इंदौर । मल्हारगंज पुलिस ने कु यात बदमाश नेपाली उर्फ  छगन को रासुका के तहत जेल भेजा है। उसे कुछ समय पहले जिला बदर किया गया था। बावजूद उसके वह इलाके में ही घूम रहा था। मल्हारगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टाटा स्टील चौराहा पर मंदिर के पास से कु यात बदमाश नेपाली उर्फ  अर्जुन उर्फ  छगन और कालू उर्फ सतीश को पकड़ा गया। आरोपी जिलाबदर होने के बाद भी नाम बदल-बदलककर शहर के कई इलाकों में रह रहा था। उस पर जिलाबदर की कार्रवाई के बाद भी उसने शहर नहीं छोड़ा था। आरोपी के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। जिलाबदर होने के बाद भी शहर में रहने वाले इस कु यात गुंडें पर रासुका की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।