Highlights

इंदौर

जिलाबदर बदमाश धराया

  • 31 Jul 2023

इंदौर। जिलाबदर किए जाने के बाद भी एक बदमाश वसूली कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो उसे घेराबंदी कर धरदबोचा। रावजीबाजार पुलिस ने बताया कि जिलाबदर किए गए हिस्ट्रीशीटर रफीक पिता शरीफ,साउथ तोड़ा को अवैध वसूली करते हुए गिर तार किया है। इसके खिलाफ दो दर्जन केस पहले से ही दर्ज हैं। आरोपी पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न थानों पर करीब दो दर्जन अपराध वाले बदमाश रफीक पिता शरीफ को एक साल के लिए जिलाबदर ंिकया गया था। उसके बाद भी वह इलाके में आकर अवैध वसूली के लिए फरियादी को डरा धमका रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर रावजी बाजार के हिस्ट्रीशीटर रफीक को दबौचा। उसका आपराधिक रेकार्ड देखते हुए उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है।

कार सवार ने मारा चाकू
इंदौर। राऊ इलाके में कार चालक ने एक व्यक्ति को रोका और विवाद कर चाकू से वार कर दिया। थाना पुलिस के मुताबिक घायल का नाम निलेश पिता केशव जोशी (43) निवासी मोहनपुरा जवाहर मार्ग इंदौर है। उसकी रिपोर्ट पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना गोल चौराहा पर पेट्रोल पंप के सामने हुई। निलेश ने बताया कि उसके पीछे से आरोपी कार चालक आया बोला कि कैसे गाड़ी चलाता है और उसने गालियां दी। फिर अचानक उसने चाकू मार दिया जो मेरे हाथ में लगा और खून निकलने लगा। जब आरोपी कार वाले से मारने की वजह पूछी तो उसने कुछ नहीं बताया और जाते-जाते बोला गाड़ी ढंग से चलाया कर नहीं जान से खत्म कर दूंगा।