Highlights

इंदौर

जिले में एक वर्ष में 860 करोड़ की बिजली सब्सिडी दी

  • 19 Jul 2023

औसत सवा छ: लाख उपभोक्ता हो रहे लाभान्वित
इंदौर। प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग द्वारा नि:शुल्क एवं रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाने वाली योजना पर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के मार्गदर्शन में सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इंदौर जिले में अटल गृह ज्योति योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं को प्रथम सौ यूनिट तक बिजली मात्र 100 रूपए में सामान्य किसानों को बिजली बिलों पर 92.50 प्रतिशत एवं अजा-जजा के 1 हैक्टेयर- पांच हार्सपावर तक के पंप वाले किसानों को नि:शुल्क बिजली दी जा रही है। इससे जिले में औसत सवा छ: लाख उपभोक्ता नियमित रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। इंदौर शहर में करीब 155 करोड़ की और इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 705 करोड़ की सब्सिडी पिछले बारह माह के दौरान प्रदान की गई है। जिले में करीब एक लाख किसान और पांच लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ता औसत रूप से सब्सिडी का लाभ उठा रहे है। बिजली कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा एवं ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि प्रतिमाह लाभार्थियों की समीक्षा की जाती है, प्रत्येक पात्र को गृह ज्योति एवं किसान ज्योति योजना का राज्य शासन के अनुसार लाभ प्रदान किया जा रहा हैं। दोनों ही अधीक्षण यंत्रियों ने बताया कि जिले की बिजली वितरण व्यवस्था, सब्सिडी के लिए कार्यपालन यंत्रीगण सर्वश्री विनय प्रताप सिंह, रामलखन धाकड़, सुनील सिंह, डीके तिवारी, योगेश आठनेरे, अभिषेक रंजन, मनेंद्र गर्ग, आरके राजलवाल, टीसी चतुवेर्दी सहायक नोडल अधिकारी के रूप में दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।