भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में सिंगर समर सिंह वाराणसी की जेल में बंद है. खबर है कि समर को कोर्ट ने वीडियो कॉल के जरिए पेश होने की इजाजत दे दी है. सिंगर ने अर्जी लगाई थी कि उन्हें जेल से निकलने में डर लग रहा है, इसलिए उन्हें सुनवाई के लिए कोर्ट आने को ना कहा जाए.
समर को वाराणसी पुलिस ने रिमांड पर लिया है. सोमवार को पुलिस रिमांड पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सिंगर को तलब किया था. अपने प्रार्थना पत्र में समर ने न्यायालय से लगाई गुहार की पहली तारीख पर पेशी के दौरान काफी हंगामा हुआ था, जिससे उसे अब डर सता रहा है. उसे डर है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए. वो फिलहाल जेल से बाहर कोर्ट के लिए आना-जाना नहीं चाहता है.
समर के खौफ को मद्देनजर रखते हुए, कोर्ट ने उन्हें गुहार को मंजूर किया. सुनवाई के लिए समर को कोर्ट ना आना पड़े, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से ही पेशी कराने की इजाजत दे दी है. वाराणसी के सिविल जज जूनियर डिविजन द्रुतगामी सौरभी पाठक की अदालत ने 2:15 को वीसी के जरिए समर सिंह को पेशी की दी अनुमति दी है.
साभार आज तक
मनोरंजन
जेल में बंद समर सिंह ने वीडियो कॉल के जरिए सुनवाई की लगाई गुहार
- 12 Apr 2023