Highlights

दिल्ली

जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट मामले में खुलासा, दुष्कर्म का आरोपी है मसाज करने वाला!

  • 22 Nov 2022

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रहे 'मसाज' को आम आदमी पार्टी (आप) ने सर्जरी के बाद फिजियोथैरेपी करार दिया था। अब तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया है कि वीडियो में पैर की मसाज करता दिख रहा शख्स फिजियोथैरेपिस्ट नहीं बल्कि रेप केस में बंद कैदी है। कैदी का नाम रिंकू है वह नाबालिग से रेप के केस में तिहाड़ जेल में बंद है। 
तिहाड़ जेल के अधिकारिक सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन के पैरों की मालिस करते दिख रहे शख्स की पहचान का खुलासा किया गया है। बताया गया है कि वह फिजियोथैरेपिस्ट नहीं, बल्कि कैदी रिंकू है। रिंकू पॉक्सो कानून की धारा 6 और आईपीसी की धारा 376,506 और 509 के तहत आरोपी है। 
शनिवार को सत्येंद्र जैन का मसाज वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था। तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन पैर और सिर पर मसाज करवाते दिख रहे थे। बिस्तर पर पड़े टीवी के रिमोट और बोतलबंद मिनरल वॉटर को लेकर भी वीआईपी ट्रीटमेंट के आरोप लगे। भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार को घेरना शुरू किया तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बचाव में उतरे। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन की स्पाइन की सर्जरी हुई थी और डॉक्टरों ने उन्हें फिजियोथैरेपी लेने के लिए कहा था। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल ने भी सोमवार को राजकोट में पत्रकारों से बात करते हुए यही दलील दी। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान