डीजीपी ने गौशाला की फाइल भी बुलाई; ट्रांजेक्शन की डिटेल साइबर को आज मिलेगी
उज्जैन। भोपाल जेल में बंद हैदराबाद निवासी साइबर ठग अमर अनंत अग्रवाल ने जेल के अंदर साइबर ठगी कराने की शिकायत कर सभी को सकते में ला दिया है। केस दर्ज कर राज्य साइबर सेल भोपाल की एसआईटी मामले की हकीकत पता करने में जुटी है। जेल के कुछ कर्मचारियों के बैंक खातों की भी डिटेल निकलवाई गई है जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। इधर इस बीच जेल डीजीपी अरविंद कुमार ने भी भैरवगढ़ जेल का कम्प्यूटर कक्ष सील करा दिया है।
डीआईजी जेल संजय पांडे के साथ चार सदस्यीय दल भोपाल से शुक्रवार को उज्जैन आया था और शाम तक कई घंटे जांच की गई थी। जांच दल के अधिकारी अपने साथ आईटी एक्सपर्ट भी लेकर आए थे जिसके माध्यम से जेल के अंदर फैक्टरी शाखा में स्थित कम्प्यूटर कक्ष को सील कर गए।
यहां पूर्व अधिकारी व साइबर हैकर अग्रवाल के बैठने की बात सामने आने पर यह कक्ष सील किया गया है जिसमें दो कम्प्यूटर भी रखे हुए है। इस बीच डीपीजी अरविंद कुमार ने जेल की गौशाला समेत कुछ महत्वपूर्ण फाइले भोपाल बुलवाई है जिसके बारे में जानकारी पता की जाएगी। पूर्व जेल अधीक्षक को भी जांच दल ने शुक्रवार को भैरवगढ़ बुलवाया जेल के अंदर लैपटॉप ले जाने संबंधी जानकारी मांगी थी। इस संदर्भ में डीआईजी जेल संजय पांडे ने बताया कि जांच रिपोर्ट अभी डीजीपी को नहीं सौंपी है।
भ्रष्टाचार की भी जांच हो रही
साइबर टीम ठगी संबंधी विवेचना कर रही है तो जेल मुख्यालय का दल जेल में भ्रष्टाचार की जानकारी भी पता करवा रहा है। जिस ठेकेदार से गेहूं की खरीदी पूर्व अधिकारी करते थे, वह सेंपल में दिखाए गेहूं की जगह गुणवत्ताहीन गेहूं सप्लाय किया जा रहा था। अधीक्षक ने एक ट्रक भी वापस लौटा दिया।
उज्जैन
जेल में साइबर ठगी का मामला, जेल के कम्प्यूटर कक्ष को सील कर गया जांच दल
- 15 Nov 2021