अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने कहा है कि वह जीवन में प्यार को दूसरा मौका देना चाहेंगी। उन्होंने कहा, "रिश्ते में रहने से अधिक...मैं प्यार को अब समझ पाती हूं...तलाश में हूं लेकिन ढूंढने में समय लगेगा...लोगों व मीडिया तक ये बात देर से पहुंचेगी।" कीर्ति ने 2021 में 5-साल की शादी के बाद पति साहिल सहगल से तलाक लिया था।