Highlights

रतलाम

जावरा एसडीएम बोले- गर्व है मुझे हिंदू होने पर:कहा-  मंदिर बन रहा, जीभर के पटाखे फोड़िए, कोई पॉल्यूशन नहीं होता

  • 20 Jan 2024

रतलाम। अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह आम लोगों के साथ ही शासकीय अधिकारियों में भी है। रतलाम जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना ने कहा, गर्व है मुझे हिंदू होने पर, गर्व है मुझे राम राज्य की स्थापना होने पर, गर्व है मुझे मंदिर बनने पर।
एसडीएम ने कहा, पिछली सात पीढ़ियां जो देख नहीं पाईं, वह हम देखेंगे। मैं चाहता हूं दीपावली फीकी पड़ जाए 22 तारीख के आगे। हमने 250 लोगों को पटाखों के लाइसेंस जारी किए हैं। जीभर के पटाखे फोड़िए। कोई पॉल्युशन नहीं होता। सदी का सबसे बड़ा इवेंट है।
दरअसल, जावरा में श्री गीता भवन ट्रस्ट के तत्वावधान में 84वां गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। राष्ट्रसंत नमन वैष्णव श्रीराम कथा सुना रहे हैं। इसी कार्यक्रम में एसडीएम अनिल भाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी बात रखी।
बोले- ये शासकीय कार्यक्रम है
एसडीएम ने कहा कि हमने कोशिश की है कि एलईडी भी लगाएंगे। पूरा शहर अलग रंग में नजर आएगा। मेरी विधायक जी से बात हुई है। बैठक रखने के लिए कहा है। हमने भी कहा कि कोई कसर नहीं रखेंगे। आप चिंता ना करें। यह शासकीय कार्यक्रम है। सांस्कृतिक कार्यक्रम है। राष्ट्रीय व धार्मिक कार्यक्रम है। हमारा कार्यक्रम है। हम इस कार्यक्रम को जैसे होली, दीपावली, 15 अगस्त, 26 जनवरी मनाते हैं उसी तरह से आन-बान-शान से मनाएं।
सब बिल आज से स्वीकृत
उन्होंने जनता के बीच आयोजन समिति से भी कहा कि मैं आपसे उम्मीद करता हूं हर मंदिर में दीये जलें। हर मंदिर की साफ-सफाई हो। पिपलौदा व जावरा तहसील के जितने भी मंदिर हों साफ-सफाई हो। पूजा अर्चना हो। जितने शासकीय मंदिर हैं, जिनके भी बिल आएंगे उनके बिल आज से स्वीकृत समझें।
एसडीएम के जनता के बीच इस अंदाज में बात रखने के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीएम की इस कार्यशैली व प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कही बातों को लेकर उनकी तारीफ की जा रही है। अभी तक इस अंदाज में किसी भी अधिकारी ने इतना खुलकर कोई बयान या अपनी बात नहीं रखी है।