इंदौर। एक व्यक्ति की महंगी जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर पड़ी तो कागजातों में हेर फेर करते हुए उसे मृतघोषित करवाकर उसके प्लाटों पर कब्जा कर दिया। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर पीडि़त पहुंचा और अधिकारियों को शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। साथ ही यह भी बताया कि उसकी हत्या की सुपारी भी दी गई है।
पीपल्याराव निवासी मनजीतसिंह पिता मुख्त्यार सिंह मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर जनसुनाई में पहुंचे। मनजीतसिंह का कहना था कि उनका विजयनगर और देवास नाका इलाके में महंगे प्लाट हैं, जिनकी वर्तमान कीमत करीब 12 करोड़ है। उन्होंने बताया कि कंपनी के काम से उन्हें देश-विदेश आना-जाना रहता है। इस बीच कुछ भूमाफियाओं ने उन्हें मृत बताकर प्लाटों पर फर्जी कागजातों से कब्जा जमा लिया। जब शिकायत की तो उन्हें धमकियां मिल रही है।
जान बचाने के लिए छिपकर रह रहे
उन्होंने बताया कि यौन उत्पीडऩ में हरियाणा की जेल में सजा काट रहे रामरहीम के जुड़े परमिंदर उर्फ टीटू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं उनकी हत्या के लिए दो करोड़ की सुपारी दी गई, शहर के कुछ नामचीन बदमाश उन्हें तलाश रहे हैं, इसलिए उन्हें जान बचाने के लिए छुपकर रहना पड़ रहा है। जनसुनवाई कर रहे एसपी मुख्यालय ने सीएसपी विजयनगर को जांच के निर्देश दिए हैं।
मुख्तियार की शिकायत भी पहुंची
उधर प्लाटों पर कब्जा करने वाले गुंडे शेख मुख्तियार के खिलाफ भी महिला ने बडनग़र में जमीन और मकान पर कब्जे की शिकायत की। आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली रुकसाना पति आमीन खान ने बताया कि उसकी शादी बडनगर हुई थी। पति की मौत के बाद देवर रईस ने मुख्तियार के साथ मिलकर 20 बीघा जमीन और मकान पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर पिस्टल अड़ाकर धमकाया है।
लाखों रुपए लेकर भी नहीं दिया मकान
जनसुनवाई में आए धीरेन्द्रसिंह ने विवादों में फंसी कालोनी के प्लाटों पर कब्जे की शिकायत की है। इसके अलावा आशीष पिता अशोक भावसार नि. बाणगंगा ने शिकायत करते हुए बताया कि जीवन नवांग ने मकान के नाम पर उससे लाखों रुपए ले लिए थे, लेकिन मकान नहीं दिया। रुपए वापस मांगने पर उसने चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। अब वह धमकी दे रहा है। एसपी ने टीआई कनाडिय़ा को जांच के आदेश दिए हैं।