बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उन्हें मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई अन्य लोगों के साथ पकड़ा था। आर्यन की गिरफ्तारी को जहां कुछ लोग ने सही बताया। वहीं कुछ ने आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर विरोध किया।अब इस मामले पर मशहूर राइटर जावेद अख्तने अपना रिएक्शन दिया। मुंबई के जुहू स्थित एक बुक स्टोर में 'चेंजमेंकर्स' नाम की किताब के लॉन्च के मौके पर जावेद अख्तर ने शाहरुख और आर्यन का नाम लिए बिना उनका समर्थन किया। अपने बेबाक बयान के लिए मशहूर जावेद अख्तर ने कहा-मैं तो यही कहना चाहूंगा कि एक पोर्ट (अडानी के पोर्ट) पर एक बिलियन डॉलर की कोकीन मिलती है और एक जगह कहीं क्रूज पर 1200 लोग मिलते हैं और वहां पर 1.30 लाख कीमत की चरस बरामद की जाती है। यह एक बहुत बड़ी नैशनल न्यूज बन जाती है मगर बिलियन डॉलर कोकीन के बारे में मैंने हेडलाइन तक नहीं देखी। पांचवें या छठें पेज पर खबर आ जाती है और फिर कहा जाता है कि हम इस पोर्ट पर जहाज ही नहीं आने देंगे। अरे जो मिला है, उसके बारे में तो पहले बात करो।
मनोरंजन
जावेद अख्तर का तंज-'क्रूज में 1200 लोग मिले ये नैशनल न्यूज...बिलियन डॉलर कोकीन की हेडलाइन तक नहीं'
- 21 Oct 2021