इंदौर। आजदनगर पुलिस ने मूसाखेड़ी में तीन लाख की सनसनी खेज चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तारकर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।
फरियादी तुलसीराम पिता नि- गली न. 03 इदरिश नगर मूसाखेडी इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर का ताला तोडकर अलमारी का लोक तोडकर उसमे रखे नगदी व सोने चांदी के जेबरात चुराकर ले गया है । मुखबिर व फरियादी के द्वारा मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो सें पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान घटना स्थल से कुछ दूर का रहने वाला संदिग्ध रोहित पिता ताराचंद मौरे उम्र-22 साल नि- इदरिश नगर से हिकमत हमली से पूछताछ करते उक्त घटना मे अपने साथियो दीपक उर्फ काला पिता राजू कोशल उम्र-22 साल नि- सांवरियाधाम मंदिर के पीछे इन्दौर ,2. अजय पिता रमेश उम्र-20 साल नि- राजू कोशल का मकान त्रिवेणी नगर इन्दौर ने साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार करते अलग- अलग जगह से सोने ,चांदी के जेबर बरामद कराये है। जिनकी कुल कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है। प्रकरण मे गिरफ्तारशुदा आरोपियो से थाना क्षेत्र की अन्य चोरियो के मामलो मे पूछताछ जारी है ।
इंदौर
ज्वेलरी व नकदी चुराने वाले बदमाश पकड़ाए
- 07 Jan 2022