Highlights

इंदौर

ज्वेलरी व नकदी चुराने वाले बदमाश पकड़ाए

  • 07 Jan 2022

इंदौर। आजदनगर पुलिस ने मूसाखेड़ी में तीन लाख की सनसनी खेज चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तारकर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।
 फरियादी तुलसीराम पिता नि- गली न. 03 इदरिश नगर मूसाखेडी इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर का ताला तोडकर अलमारी का लोक तोडकर उसमे रखे नगदी व सोने चांदी के जेबरात चुराकर ले गया है ।  मुखबिर व फरियादी के द्वारा मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो सें पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान घटना स्थल से कुछ दूर का रहने वाला संदिग्ध रोहित पिता ताराचंद मौरे उम्र-22 साल नि- इदरिश नगर से हिकमत हमली से पूछताछ करते उक्त घटना मे अपने साथियो दीपक उर्फ काला पिता राजू कोशल उम्र-22 साल नि- सांवरियाधाम मंदिर के पीछे इन्दौर ,2. अजय पिता रमेश उम्र-20 साल नि- राजू कोशल का मकान त्रिवेणी नगर इन्दौर ने साथ मिलकर घटना  कारित करना स्वीकार करते अलग- अलग जगह से सोने ,चांदी के जेबर बरामद कराये है। जिनकी कुल कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है। प्रकरण मे गिरफ्तारशुदा आरोपियो से थाना क्षेत्र की अन्य चोरियो के मामलो मे पूछताछ जारी है ।