मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस गजब है। पहले चंबल की अवैध रेत से थाना बनवा रही थी, जब वन विभाग ने कार्रवाई की तो वही रेत दूसरे दिन चोरी हो गई। एसडीओ श्रद्धा पंढ़ारे ने पुलिस से पूछा कि आपकी जगह से रेत चोरी हुई, क्या कार्रवाई करेंगे? टीआई ने कहा- मेरी जगह नहीं है। पुलिस लाइन की जगह है। काम ठेकेदार का है। आप मेरे थानेदार को आवेदन दे दीजिए, एफआईआर करेंगे। बता दें कि दो दिन पहले वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मुरैना कोतवाली थाने के पास महिला थाना चंबल की अवैध रेत से बन रहा है। वन विभाग की स्ष्ठह्र श्रद्धा पांढऱे ने जब्त रेत का पंचनामा बनाया है। इस मामले में ठेकेदार मनीष कौशिक के अलावा पेटी कान्ट्रेक्टर ग्वालियर के गिरवाई नाका निवासी बलवीर कुशवाह पुत्र हरीसिंह कुशवाह, पुलिस हाउसिंग विभाग के स्ष्ठह्र बृजेश जाटव और सब इंजीनियर निर्भय सिंह पाल को अवैध रेत से निर्माण का आरोपी माना था। रेत को मौके पर ही छोड़ दिया गया था। रविवार को वन विभाग को पता चला कि 12 ट्रॉली रेत में से 10 टॉली रेत चोरी हो गई है। गौर करने वाली बात यह है कि थाना और पुलिस लाइन होने के कारण इस जगह पर हमेशा पुलिस रहती है। पुलिस वालों के क्वार्टर बने हुए हैं। दिन-रात पुलिस अफसरों और कर्मियों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में मौजूद रेत चोरी हो गई और कोतवाली थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
मुरैना
जिस चंबल की अवैध रेत से बन रहा था थाना वह हो गई चोरी
- 12 Jul 2021