इंदौर। पुलिस ने चोरों की शातिर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है, इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपी इतने शातिर हैं कि जिस बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी उससे ही वारदात करने जाते थे।
राऊ पुलिस पुलिस के अनुसार मंगलवार रात रात एसआई तिलक करोले को सूचना मिली थी कि एमराल्ड हाइट्स स्कूल के नजदीक रेलवे पटरी पुलिया के नीचे कुछ संदिग्ध घूम रहे हैं । उनके पास हथियार भी हैं। इस पर करोले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर कन्हैया उर्फ कान्हा पिता कैलाश चौहान निवासी पीथमपुर, विष्णु उर्फ छोटू पिता कैलाश चौहान, कुंदन पिता बेचान सिंह और एक नाबालिग को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास लोहे की टॉमी, पेचकस और लोहे का पाना मिला है। उनके पास एक बाइक भी मिली, जिसकी पीथमपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपनी बाइक की चोरी की रिपोर्ट लिखाकर उसी से वारदात करते थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह हसनजी नगर में वारदात करने वाले थे। उनसे इलाके में हुई पुरानी वारदातों के बारे में भी पूछताछ चल रही है।
इंदौर
जिस बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, उसी से करते थे वारदात, चोरी की योजना बनाते नाबालिग सहित चार पकड़ाए
- 30 Sep 2021