Highlights

राज्य

जिस मरीज को कउव में चूहे ने किया लहूलुहान, उसकी हुई मौत

  • 24 Jun 2021

ये घटना राजावाड़ी अस्पताल की है और मृत मरीज का नाम श्रीनिवास येल्लप्पा. उसकी उम्र सिर्फ 24 साल थी और वे मेनिनजाइटिस से पीड़ित चल रहा था. जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तब उसे बीएमसी के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन फिर मंगलवार को एक चूहे ने येल्लप्पा की पलक पर काट लिया. उस वजह से उसकी आंखों के ऊपर से खून निकलने लगा. सुबह जब बहन की उस पर नजर पड़ी, तब जाकर इलाज किया गया और येल्लप्पा को दूसरे वॉर्ड में भी शिफ्ट कर दिया. लेकिन इस सब का ज्यादा फायदा नहीं हुआ और येल्लप्पा ने बुधवार को दम तोड़ दिया.