Highlights

इंदौर

जिसे राखी बांधती थी किशोरी, उसने ही लूट ली अस्मत

  • 08 Jun 2023

खाना बनाने का बहाना बनाकर घर बुलाया था
इंदौर। शहर में रिश्ते को शर्मसार करने की घटना हुई। नाबालिक लड़की के साथ मुंह बोले भाई ने हत्या की धमकी देकर रेप किया और फरार हो गया ।
 हीरा नगर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय नाबलिक परिजन के साथ थाने पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पीडि़ता ने बताया कि मेरे चचेरे भाई हिमांशु का दोस्त संजय पिता चंद्रमोहन पंथी निवासी गणेश नगर मेरे घर आता जाता था जिसे में अपना भाई मानती हूं और उसे राखी भी बांधती थी। पीडि़ता के मुताबिक 29 मई को वह घर पर अकेली थी तभी संजय  घर आया और बोला कि मुझे भूख लग रही है मेरे साथ घर गणेश नगर चल मुझे खाना बना देना ।  संजय के कहने पर पीडि़ता उसके साथ गणेश नगर स्थित घर चली गई फिर संजय ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और  साथ अश्लील हरकत करने लगा विरोध किया तो हत्या करने की धमकी देकर  रेप किया। आरोपी संजय ने धमकी दी कि घटना की जानकारी परिजन या पुलिस को दी तो जान से मार दूंगा। हीरानगर पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
लूटता रहा अस्मत, 70 हजार भी ले लिए
इसी प्रकार मल्हारगंज थाना अंतर्गत मुकेरीपुरा में रहने वाली 36 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर आरोपी  सकलेन खान निवासी मुकेरी पुरा के खिलाफ धारा 376 का केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर 3 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया और पैसों की मांग करते हुए उसे 70 हजार रुपए ले लिए । पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
सरेराह युवती के साथ हरकत, मनचला पकड़ाया
नंदलालपुरा चौराहे पर  युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा और जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।   घटना बुधवार शाम नन्दलालपुरा की है। पीडि़ता ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करती है और उसकी अमित पिता कैलाश यादव निवासी मूसाखेड़ी से पहले से दोस्ती है । पीडि़ता के मुताबिक अमित आए दिन उसका पीछा कर छेड़छाड़ करता था। बुधवार शाम वह अपनी एक्टिवा से कालानी नगर घर जा रही थी तभी नंदलालपुरा चौराहे पर अमित ने उसे रोक लिया और अश्लील हरकत कर हाथ मरोड़ दिया यह देखकर स्थानीय दुकानदारों ने  अमित को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पंढरीनाथ पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया है।