युवतियों के खिलाफ नहीं मिले ठोस सबूत!
इंदौर। पिछले दिनों समीपस्थ महू में दो युवतियों पर पाकिस्तान के लिए जासूसी की शंका में जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही पूछताछ में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, वहीं मामले में अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि उनकी गतिविधियां असंवैधानिक जरूर थी। पुलिस का दावा है कि पाकिस्तानी एजेंट युवतियों से गोपनीय जानकारी लेते इसके पूर्व ही एजेंसी ने पकड़ लिया।
गवली पलासिया निवासी हीना और यास्मिन सेना से रिटायर्ड नायक की बेटियां हैं। उच्च शिक्षित दोनों बेटियों पर जासूसी का आरोप लगा जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही थी। युवतियां पाकिस्तान के तीन युवकों के संपर्क में थी। सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला कि पाकिस्तानी युवक युवतियों को जाल में फंसा रहे थे। आइबी ने उन्हें समय रहते ट्रेस कर लिया और युवतियों तक पहुंच गई। अधिकारियों के मुताबिक युवतियों के मोबाइल और फेसबुक डाटा भी लगभग रिकवर हो गया है। बातचीत ब्यौरा भी बताता है कि वह पाकिस्तानियों से शादी करने संबंधित बातें करती थी। बैंक खातों, परिचितों की भी जांच हो चुकी है। कुछ अन्य लोग जांच के दायरे में हैं, जिनसे मिलट्री इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही है।
इंदौर
जासूसी कांड में स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ
- 26 May 2021