Highlights

इंदौर

झांकी मार्ग पर पैच वर्क का काम शुरू, खतरनाक मकान की अभी तक नहीं बनी सूची

  • 26 Sep 2023

इंदौर। अनंत चतुर्दशी के चल समारोह के झांकी मार्ग पर सडक़ के गड्ढे भरने के लिए पैच वर्क का कार्य आज सुबह से शुरू कर दिया गया । इसके साथ ही इस मार्ग के खतरनाक मकान की सूची अब तक नहीं बन सकी है । कल अधिकारियों की टीम के द्वारा इस चल समारोह के मार्ग का निरीक्षण किया गया था । इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर सडक़ पर बहुत सारे गड्ढे हैं ।
चल समारोह के पहले ही सडक़ के गड्ढे बंद किए जाए
इस गड्ढे में चल समारोह में शामिल झांकी की गाड़ी अटक सकती है, फंस सकती है । इसे देखते हुए यह जरूरी है कि चल समारोह के पहले ही सडक़ के गड्ढे बंद किए जाएं । इसे देखते हुए नगर निगम के द्वारा अधिकृत किए गए ठेकेदार की टीम के द्वारा सुबह  से चल समारोह के मार्ग की सडक़ के पैच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है ।
खतरनाक मकानों की नहीं बन पाई सूची
इस चल समारोह के मार्ग पर जो खतरनाक मकान है, उनकी अभी तक सूची नहीं बन सकी है । यह सूची भवन अधिकारी और रिमूवल अधिकारी के पास भी नहीं है । हमेशा इस तरह के खतरनाक मकान पर बड़ा बोर्ड लगाया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि इस मकान के नीचे और आसपास कोई भी आकर खड़ा नहीं हो । इस बार इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है ।
 हेलोज न लगाने का काम शुरू
 चल समारोह के मार्ग पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था के लिए हेलोजन बल्ब लगाने का काम भी आज सुबह से शुरू कर दिया गया । इस पूरे मार्ग पर दूधिया रोशनी बिखरने के लिए बड़ी संख्या में बल्ब लगाए जाना है । यह काम आज से शुरू किया गया है जो कि कल रात तक चलेगा ।