Highlights

जमशेदपुर

झारखंड में नक्सलियों ने रेलवे लाइन को IED विस्फोट से उड़ाया

  • 22 Dec 2023

सोनुवा, (जमशेदपुर)। नक्सलियों ने प्रतिरोध सप्ताह के दौरान गुरुवार रात 12 बजे डेरंवा व पौसेता के बीच थर्ड लाइन को आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। विस्फोट से किमी पोल संख्या 356/29A-31A के पास पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इधर, इसकी सूचना मिलते ही रेलवे ने एहतियात बरतते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर व मनोहरपुर के बीच रेल यातायत रोक दी। 
नक्सलियों ने डेरवां के बाद लगा रखा था बैनर : बताया जाता है कि नक्सलियों ने डेरंवा स्टेशन के पास अप लाइन पर बैनर लगा रखा था। बैनर टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में फंसकर आगे निकल गया, पर किसी को पता तक नहीं चला। इसके बाद देर रात नक्सलियों ने विस्फोट कर पटरी उड़ा दी।  
विस्फोट की घटना के बाद मनोहरपुर में दो ट्रेनों हापा-हावड़ा सुपर फ़ास्ट और संबलेश्वरी एक्सप्रेस को रोक दिया गया और पुलिस चौकसी बरत रही है। साथ ही सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी करने के साथ सुरक्षाबलों को भी अलर्ट मोड में डाल दिया गया है। मालूम हो कि नक्सलियों (भाकपा माओवादी) द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। वहीं, नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर 22 दिसंबर को भारत बंद भी बुलाया है। प्रतिरोध सप्ताह के दौरान नक्सली आमतौर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान