Highlights

इंदौर

झांसा देकर बनाए संबंध

  • 21 Oct 2024

इंदौर।  पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर युवक खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। पीडि़ता का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। फिर शादी की बात से मुकर गया।
 एमआईजी पुलिस के मुताबिक पीडि़ता की शिकायत पर जयेश सरवटे के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि टेलीपरफॉर्मेंस में काम के दौरान 2016 में आरोपी से उसकी पहचान हुई। बातचीत के दौरान एक दूसरे को पंसद करने लगे। दोनों अक्सर साथ में घूमने फिरने भी जाते थे। जयेश अक्सर कहता था कि तुमसे शादी करना चाहता हूं। इस दौरान उसने मेरे रूम में आना जाना शुरू कर दिया। 1 जनवरी 2017 को न्यू ईयर के दिन वह मिलने आया। शादी की बातचीत के दौरान उसने संबंध बनाने की बात कही। इसके बाद वह कई बार रूम पर मिलने आया और संबंध बनाए। पीडि़ता ने आरोपी से जब शादी के बात कही तो उसने इनकार करते हुए टाइम पास करने की बात कही। उसका कहना है कि माता पिता जिस समाज में शादी करेगे। वह वहीं शादी करेगा। इसके बाद बात करना बंद कर दी। परिवार को जानकारी देने के बाद थाने में केस दर्ज कराया।