इंदौर। राऊ इलाके में गैस कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूट के प्रयास का आरोप लगाया गया। आरोपियों ने टक्कर मारकर गाड़ी रोकने की कोशिश की और फिर गाड़ी चला रहे ड्राइवर से मारपीट करने लगे। पुलिस ने मामले में बाइक सवार आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
राऊ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गणावा की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवारों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को पकड़ा है। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। राहुल ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वह गैस सप्लाय का काम करता है। 23 जुलाई की शाम को 4 बजे पिता राजेश के साथ सिलिकॉन सिटी से गैस की डिलीवरी करके अनुषा गैस एजेंसी आ रहे थे। पुलिया के पास पहुंचे तब काले रंग की बाइक से 2 युवक आए। उन्होंने ऑटो रोका और कहा कि तुम्हारी ऑटो से एक महिला टकराकर गिर गई है। इसके बाद एक आरोपी ने राजेश को जबरदस्ती बाहर निकाला। और मारपीट करने लगे। उन्होंने पिता राजेश को सिर में पत्थर मारकर घायल कर दिया। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले गए। यहां उपचार के बाद छुट्टी हुई तब पुलिस से शिकायत की।
इंदौर
टक्कर का बहाना बताकर गाड़ी रोकी, पत्थर मारकर सिर फोड़ा
- 31 Jul 2024