इंदौर। राऊ गोल चौराहे पर एक गाड़ी को टक्कर लगने की बात को लेकर विवाद हो गया। बाइक सवार युवकों ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाया। वहीं ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि उसका ट्रक जाम में फंसा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार आए और उसे उतारकर पीटा और फिर गाड़ी के कांच फोड़कर भाग गए। हनीफ खान पुत्र अहमद खान निवासी राजस्थान की शिकायत पर कमल और विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हनीफ ने पुलिस को बताया कि ट्रक लेकर राऊ गोल चौराहे पर आया था। जाम लगने के कारण उसकी गाड़ी भी फंस गई। वह आगे की गाडिय़ों के चलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दोनों आरोपित बाइक से आए और गाड़ी निकालने के चक्कर में वह ट्रक से टकरा गए। इसी बात को लेकर आोरपितों ने विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर गाड़ी से उतारकर बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों आरोपितों ने अपने नाम भी बोले। गाड़ी पर पत्थर फेंके। इससे कांच फूट गए। इससे विशाल के हाथ में चोट आई है। वहीं दूसरे पक्ष से कमल राठौर निवासी सिलीकान सिटी की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।उनका आरोप है कि आरोपित ड्राइवर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे भाई विशाल घायल हो गया।
इंदौर
टक्कर के बाद ड्राइवर को पीटा, ट्रक में तोडफ़ोड़
- 25 Dec 2021