ठीक से गाड़ी चलाने का कहा तो कर रहा था विवाद, वीडियो वायरल
इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक युवती को दो पहिया वाहन पर सवार युवक ने टक्कर मार दी। इस पर युवती ने आपत्ति लेते हुए कहा कि गाड़ी ठीक से चलाया करो। यह सुन युवक विवाद करने लगा। युवती भड़क गई और दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान युवती ने युवक को पीट दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया गया। घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ जिसमें छात्रा वाहन चालक की पिटाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े बजे दस साक्षी अग्रवाल भोलाराम उस्ताद मार्ग पर टहल रही थी। इसी दौरान एक दो पहिया वाहन पर सवार युवक ने साक्क्षी को टक्कर मार दी। उसने चालक को चिल्लाते हुए ठिक से गाड़ी चलाने की समझाइश दी। इस पर वाहन चालक विवाद करने लगा। इस दौरान दोनों के बिच हाथापाई भी हुई। इस दौरान युवती ने सरेराह वाहन चालक की जूती से पिटाई की। विवाद होता देख मौके पर भीड़ लग गई। इस दौरान भीड़ में से किसी एक शख्स ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ थाने लाने लगी। पुलिस के अनुसार वाहन चालक कृष्णपाल पिता नरेंद्र पवार निवासी लिम्बोदी है। वह पेशे से जिम संचालक है। घटना का वहां मौजुद कई लोगों ने वीडियों बनाकर वायरल कर दिया।
इंदौर
टक्कर से भड़की युवती, जिम संचालक को सरेराह पीटा
- 08 Feb 2022