Highlights

इंदौर

टक्कर से सड़क पर गिरा किसान, मौत

  • 08 May 2023

इंदौर। बाणगंगा इलाके में बाइक से घर जा रहे एक किसान की हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह सड़क पर पैदल जा रहे दो युवकों से टकरा गए थे। इस दौरान सीमेंट की सड़क पर जा गिरे। सड़क के कॉर्नर से उनके सिर में गहरी चोट आई। उन्हें अरबिदों अस्पताल ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने किसान को एमवाय रैफर कर दिया। एमवाय में उपचार के दौरान रविवार रात को ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक घटना ग्राम बरदरी की है। यहां रहने वाले अनिल पुत्र देवीसिंह सोलंकी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अनिल अपनी बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे। करीब एक किलोमीटर दूर रविवार शाम करीब 5 बजे के लगभग वह पैदल जा रहे दो लोगों से टकरा गए। इस दौरान वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि हादसे में उनके सिर में खून का थक्का जम गया। रिश्तेदार संतोष उन्हें अरबिंदो अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टरों ने दो घंटे बाद एमवाय रैफर कर दिया। उपचार के दौरान रविवार रात में ही अनिल की मौत हो गई। अनिल पेशे से किसानी करते है। वही परिवार में पांच बच्चे और पत्नी है।
रोड क्रास कर रहे युवक की ट्रक ने ली जान
रोड क्रास कर रहे युवक को तेज गति से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में लेते हुए बुरी तरह रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा राऊ थाना क्षेत्र में हुआ।पुलिस के अनुसार मृतक का नाम हरि सिंह वास्कले निवासी झुग्गी झोपड़ी है । उसकी भाभी सुनीता ने ट्रक नंबर एमएच 18 बीजी 0203 के चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसका देवर हरिसिंह रोड क्रास कर रहा था तभी ट्रक तेजी से आया और हरि सिंह को चपेट में ले लिया। हरिसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर ट्रक चालक की तलाश कर रही है।