Highlights

इंदौर

टमाटर, गराड़ू, बटला की बंपर आवक,भाव गिरे

  • 22 Dec 2021

इंदौर। चोइथराम मंडी में आज टमाटर सहित अन्य सब्जियों की बंपर आवक हुई है, जिसके कारण भाव में बेहद कमी आई है। मंडी में बेस्ट क्वालिटी का टमाटर साढ़े तीन सौ से लेकर 400 प्रति कैरेट बिका, वहीं निम्न क्वालिटी का टमाटर डेढ़ सौ से 200 कैरेट मिल रहा है। यही टमाटर पिछले सप्ताह 1000 रुपए कैरेट तक बिक रहा था। इसी प्रकार बटला की भी आवक ज्यादा होने के कारण भाव में कमी आ गई है। मंडी में थोक में बटला 15 से 20 रुपए किलो मिल रहा है। गराड़ू की भी आवक ज्यादा होने के कारण भाव में नरमी आ गई है।
चोइथराम मंडी में 8 दिनों बाद प्याज के भाव में अब नरमी आने लगी है। आवक ज्यादा बढने के कारण नई प्याज 14 साल से लेकर बारह सौ रुपए क्विंटल तथा पुरानी प्याज भी इसी भाव में बिक रही है। हालांकि इन दिनों पुरानी प्याज के खरीदार कम मिल रहे हैं और आवक भी कम होने लगी है। अब सभी लोडर से लेकर आम खरीदार भी नई प्याज की ही ज्यादा खरीदी कर रहे हैं। मंडी में प्याज के लोडर कारोबारी प्रतिदिन यूपी, बिहार, पंजाब और कोलकाता सहित अन्य राज्यों में गाडियां भेज रहे हैं। मंडी प्रशासन के मुताबिक लगभग 60 ट्रक रोज दूसरे राज्यों में प्याज भेजी जा रही है।
पालक, मैथी इतनी सस्ती कि कोई खरीदारी नहीं मिल रहा
पालक, मैथी की इतनी ज्यादा आवक हो रही है कि खरीदार ही नहीं मिल रहे हैं। मंडी में थोक में 7 से 8 रुपए किलो बिक रहा है। इसी तरह फूलगोभी, गाजर, धनिया, मिर्च की भी आवक भरपूर होने से भाव टूट गए हैं।