इंदौर। इन दिनों आलू, प्याज सहित हरी सब्जियों के भाव में जबरदस्त तेजी है। त्योहार को लेकर किसान कम मात्रा में सब्जियां ला रहे हैं, जिसके कारण भाव में बढ़ोतरी हुई है। मंडी में प्याज 35 प्रतिकिलो तक बिका, वहीं बाजारों में इसकी कीमत 40 से 45 रुपए तक पहुंच गई है। बेस्ट प्याज 50 रुपए किलो मिला है। इसी प्रकार टमाटर 1000 से 1100 कैरेट बेस्ट क्वालिटी का तथा मीडियम 800 से 850 कैरेट बिका है तथा छोटा टमाटर साढ़े चार से साढ़े 500 कैरेट बिका। शिमला मिर्च मंडी में ही 120 से 120 रुपए किलो तथा धनिया भी 110 से 120 रुपए किलो मिल रहा है। इसी तरह फूलगोभी, गवारफली, तुरई, भिंडी, गिलकी, लौकी, बैंगन व करेला सहित हरी सब्जियों के भाव में भी डेढ़ गुना बढ़ोतरी हो गई है।
मंडी व्यापारियों का कहना है कि आगामी दिनों में दीपावली और छठ त्योहार आ रहा है, इसलिए हरी सब्जियों सहित फलों के भाव में कमी आना मुश्किल है। त्योहार के बाद ही भाव में कमी आ सकती है। दशहरे को लेकर 2 दिन मंडी बंद रही। शनिवार को बासी दशहरा को लेकर मंडी में अवकाश था, वहीं रविवार को सालों से आलू-प्याज की नीलामी नहीं होती है, इसलिए मंडी बंद थी। चोइथराम मंडी से ही शहर की छोटी मंडियों में माल आता है। जब वहीं पर भाव तेज हैं तो दूसरी मंडियों में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है। निरंजनपुर, राजकुमार , मालवा मिल , पाटनीपुरा, नंदलालपुरा, सिंधी कॉलोनी सहित अन्य मंडियों में चोइथराम मंडी की अपेक्षा सभी सब्जियों में 10 से 12 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई।
इंदौर
टमाटर, शिमला सहित अन्य सब्जियों के भाव में तेजी
- 19 Oct 2021