Highlights

इंदौर

टहलने गए युवको को चाकू मार, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

  • 15 Sep 2023

इंदौर। परदेशीपुरा में बुधवार देर रात खाना खाकर चौराहे पर टहलने गए दो युवकों पर इलाके के बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनो को घायल अवस्था में एमवाय असपताल पहुंचाया गया। रात में उपचार के बाद एक युवक को डॉक्टरो ने छुट्?टी दे दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है। परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक घटना मालवा मिल इलाके की है। बेकरी गली में रहने वाला हेमन्त पुत्र भगवान टेटवाल ओर उसका साथी लल्ला उर्फ रजनीश अहिरवाल खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे टहलने गए थे। इस दौरान यहां पहले से विवाद कर रहे बदमाशों ने उन्हें वहां से हटने के लिये कहां। हेमन्त ने उनकी तरफ देखा तो घूरने की बात पर आरोपियों ने दोनो पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हमला करने वालो में गुल्लू नाम के बदमाश ओर उसके साथियों का नाम सामने आया है।