शाजापुर। शाजापुर जिले के मक्सी थाना प्रभारी मनीष दुबे को नैनावद गांव के सरपंच से अभद्रता कर धमकाना महंगा पड़ गया। एसपी पंकज श्रीवास्तव ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया। वहीं मोहन बड़ोदिया टीआई रमेशचंद्र अवास्या को भी लापरवाही के चलते लाइन अटैच किया गया। एसपी पंकज श्रीवास्तव ने मक्सी थाना प्रभारी मनीष दुबे के स्थान पर अवंतिपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी गोपाल चौहान को भेजा। वहीं रक्षित केन्द्र से निरीक्षक प्रदीप वाल्टर को अवंतिपुर बड़ोदिया थाने की जिम्मेदारी दी गई। रक्षित केन्द्र शाजापुर में पदस्थ निरीक्षक सौरभ शर्मा को मोहन बड़ोदिया थाने की जिम्मेदारी दी गई।
शाजापुर
टीआई को अभद्रता करना पड़ा भारी
- 25 Sep 2021