Highlights

इंदौर

टीआई ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया बर्थडे

  • 02 Aug 2024

इंदौर। संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश पटेल ने अनुकरणीय कार्य करते हुए अपने वादे अनुसार दृष्टिबाधित बच्चों के साथ बर्थडे मनाया। उनकी इस पहल की वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा की। दरअसल, कुछ दिन पहले थाना टीआई को सूचना मिली थी कि 7-8 साल के दो दृष्टिबाधित बच्चे नवलखा क्षेत्र में देखे गए हैं। टीआई ने तुरंत बीट आरक्षक जयराज को मौके पर भेजा। बीट आरक्षक दोनों बच्चों को थाना लेकर आया। पूछने पर पता चला कि बच्चे हेलन केलर शिक्षा अकादमी से बगैर किसी को कुछ बताए निकले हैं। उन्होंने वार्डन श्री पाटिल को स्टॉफ के साथ थाने बुलाकर दोनों बच्चों को उनके सुपुर्द किया। इस दौरान टीआई ने बच्चों से बातकर उनकी मन: स्थिति को समझने का प्रयास किया। बच्चों के अकेलेपन को महसूस कर वादा किया कि वे अपना जन्मदिन उनके साथ उनकी स्कूल में आकर मनाएंगे। वे स्टॉफ के साथ बच्चों के स्कूल पहुंचे और धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। बच्चों को फल वितरण बांटे। बच्चों ने अपने गायन की कला भी बखूबी प्रस्तुत की, जिसे पुलिस ने खूब सराहा।