इंदौर। पलासिया स्थित यातायात प्रबंधन कार्यालय में रविवार को एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी एवं निरीक्षकों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें यातायात पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए शुरू हुई ट्रैफिक पुलिस आफिसर आफ द वीक योजना के दूसरे सप्ताह के लिए विजेताओं की घोषणा हुई। इस दौरान जोन 4 में निरीक्षक राधा यादव, गीता भवन चौराहे पर एएसआइ नारेंद्र चतुर्वेदी, पाटनीपुरा चौराहे पर एएसआइ जिनेंद्र मंडलोई को ट्रैफिक पुलिस आफिसर आफ द वीक के लिए चुना गया। डीसीपी अरविंद तिवारी ने सभी को मेडल, प्रशस्ति पत्र, बैज, नकद पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में विजेताओं के स्वजन भी शामिल हुए। निरीक्षक राधा यादव को उनकी बहन, एएसआइ मंडलोई को उनकी बेटी, एएसआइ चतुर्वेदी को पत्नी ने मेडल पहनाया। ड्यूटी पर बेहतर यातायात प्रबंधन करने के लिए प्रधान आरक्षक अरविंद उपलावादिया, आरक्षक विजयपाल तोमर, महिला आरक्षक आरती वसुनिया को भी प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिया गया।
इंदौर
टीआई यादव समेत तीन को मिला ट्रैफिक पुलिस आफिसर आफ द वीक पुरूस्कार
- 22 Apr 2024