Highlights

मनोरंजन

टाइगर 3 से सलमान खान का लुक हुआ लीक

  • 23 Aug 2021

मेगास्टार सलमान खान की टाइगर 3 को लेकर जिस तरह की दीवानगी छाई है कि उसका सुबूत है कि आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर ये फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती है। लेकिन अब कुछ ऐसा हो गया है जो कि सलमान खान के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। दरअसल सलमान खान का एक लुक टाइगर 3 से लीक हो चुका है। जी हां... इस लुक की बात करें तो सलमान खान ब्राउन रंग की बड़ी दाढ़ी और बालों के साथ नजर आ रहे हैं। जेह के साथ करीना कपूर खान ने पोस्ट बेहद हॉट तस्वीर, ट्रोलर्स दे रहे थे बूढ़ी का टैग!जेह के साथ करीना कपूर खान ने पोस्ट बेहद हॉट तस्वीर, ट्रोलर्स दे रहे थे बूढ़ी का टैग! उन्होने सिर पर फैशन वाली पट्टी बांधी हुई है। ये तस्वीर सेट से तब सामने आईं जब सलमान खान रशिया में चेज सीन की शूटिंग कर रहे थे। तस्वीरों को देखकर निश्चित ही मेकर्स काफी दुखी होंगे।