बड़वाह। हाल ही में कांग्रेस ने जारी की 144 उम्मीदवारों की सूची में बड़वाह विधानसभा से पूर्व सांसद ताराचंद पटेल के भतीजे नरेंद्र पटेल को प्रलोक प्रत्याशी बनाया है। पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकतार्ओं में हर्ष का माहौल है, तो कहीं नाराजगी भी है। टिकट वितरण से नाखुश कांग्रेस के ही सक्रिय नेता त्रिलोक राठौर ने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है।
उन्होंने इंदौर पहुंचकर बसपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बसपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी की तन-मन-धन से सेवा की। लेकिन इसके मुझे बहुत ज्यादा मान-सम्मान मिला। इसके कारण मुझे बगावत करना पड़ी। इसके साथ ही पूरी संभावना जताई जा रही है की त्रिलोक राठौर इस बार बसपा के टिकट से विधानसभा चुनाव की रणभूमि में भाजपा एवं कांग्रेस दोनों को चुनौती दे सकते है।
त्रिलोक राठौर चुनावी रण में ताल ठोकने पर कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है। क्योंकि बीते एक वर्ष से विधानसभा में अतिसक्रिय राठौर ने गांव-गांव घूमकर अपनी पैठ बनाने के प्रयास किए है।जिसका प्रभाव भी नजर आया है। उनके साथ अपनी एक युवा लॉबी भी है।
राज्य
टिकट वितरण से नाखुश कांग्रेसी, त्रिलोक राठौर ने बसपा ज्वाइन की, तंज कसते हुए बोले- पार्टी की सेवा की बदले में मान-सम्मान मिला
- 18 Oct 2023