Highlights

इंदौर

टैंकर चोरी में पकड़ाया आरोपी

  • 18 Nov 2024

सोयाबीन तेल सहित 55 लाख कीमत का माल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर पुलिस ने 14 नवंबर को प्रकाश साल्वेक्स कंपनी से सोयाबीन तेल से भरा टैंकर बरामद किया है। माल की कीमत करीब 54 लाख आंकी गई है। मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य मास्टर माइंड ड्राइवर फरार है।
मामले में पीथमपुर उप निरीक्षक लोकेंद्र चौधरी ने बताया कि 14 नवंबर को पीडि़त गिरीश पिता वासुदेव इंदौर जिला इंदौर ने प्रकाश साल्वेक्स कंपनी पीथमपुर से 27 टन सोयाबीन का तेल टैंकर चालक गुलाब सिंह राजपूत के साथ इंदौर के लिए रवाना किया था। हालांकि, आरोपी गुलाब सिंह राजपूत पिता तोरण सिंह राजपूत निवासी ग्राम खलीलपुर लटेरी विदिशा ने माल बताए हुए स्थान पर न भेजकर अपना मोबाइल बंद कर रास्ते में ही बंद कर लिया था।
घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी धर्मेंद्र पिता त्रिलोक चंद्र निवासी मठिया कालोनी सागौर कुटी को गिरफ्तार किया। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने सारा घटना पुलिस को बताया।
आरोपी ने बताया कि 14 नवंबर दोपहर गुलाब सिंह राजपूत उसके पास टैंकर लेकर आया था। उसने सोयाबीन का तेल टैंकर से निकालने के लिए धर्मेंद्र से बातचीत की। शाम को करीब 7 बजे गुलाब सिंह सोयाबीन तेल से भरा टैंकर लेकर उसके पास आया और उसने उस टैंकर से करीब 3100 किलो सोयाबीन तेल निकालकर आरोपी धर्मेंद्र को बेच दिया।
पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र की निशानदेही पर सोयाबीन तेल से भरा टैंकर और उसके द्वारा खरीदा गया। सोयाबीन तेल करीब 27 टन वजनी और टैंकर कुल 54 लाख कीमत का माल जब्त किया गया। जबकि टैंकर चालक गुलाब सिंह राजपुत की तलाश के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी पीथमपुर राजेन्द्र सोनी और उनकी टीम उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंग चौधरी, प्रधान आरक्षक धीरज जादौन, आर. आदर्श, आकाश, अनिकेत और करण की भूमिका सराहनीय रही।