इंदौर। पीथमपुर के बगदून थाना अंतर्गत एक टैंकर चालक ने स्कूल से घर जा रही 12 वर्षीय बालिका को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फरियादी शहजाद पटेल पुत्र यूसुफ पटेल निवासी पानखेडी ने बताया कि वह चाचा किस्मत अली की लड़की साइना उम्र 12 वर्ष को स्कूल से लेकर घर जा रहा था, इसी दौरान महू-नीमच रोड पर मालती चौराहे के पास एक टैंकर क्रमांक के ए 01 एएम 2558 का चालक तेज गति और लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाते हुए आया और साइना को कुचल दिया, तत्काल शहजाद पटेल साइना को इलाज के लिए इंदौर ले गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
चार पहिया वाहन से बाइक को मारी टक्कर, दो घायल
बगदून थाना अंतर्गत ही एक चार पहिया वाहन चालक ने बाइक को ट-र मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रजत पुत्र मदन सिंह राजपूत अपैरल पार्क गेट के सामने से जब जा रहा था, इसी दौरान टाटा एस वाहन क्रमांक एमपी 09 एलपी 7244 के चालक ने उसकी बाइक को ट-र मार दी। इस दौरान रतन सिंह राजपूत एवं पीछे बैठे अनिल पुत्र अंकुश दोनों घायल हो गए। मामले में पुलिस ने रजत की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इंदौर
टैंकर ने बालिका को कुचला, मौत
- 20 Nov 2021