Highlights

देश / विदेश

टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने महाराष्ट्र ने केंद्र को दो डोज के बीच गैप कम करने की बताई तरकीब

  • 12 Nov 2021

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और टारगेट पूरा करने को महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार को दो डोज के बीच गैप कम करने की तरकीब सुझाई है। 30 नवंबर तक अपने 91.44 मिलियन (करीब 9 करोड़ 14 लाख) आबादी का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच के अंतर को कम करने पर विचार करने को कहा है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने कहा है कि इससे उन्हें टीकाकरण में तेजी लाने में मदद मिलेगी।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ अपनी वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि मंत्रालय को कोविशील्ड वैक्सीन के दो शॉट्स (खुराक) के बीच के अंतर को कम करने पर विचार करना चाहिए। टोपे ने मंत्री को टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए राज्य में चल रहे कार्यक्रम से भी अवगत कराया। अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने भी बैठक में भाग लिया।

मंत्री टोपे ने कहा कि राज्य सरकार 30 नवंबर तक सभी 91.44 मिलियन योग्य आबादी को कम से कम एक खुराक देने के लिए काम कर रही है। टोपे के हवाले से राज्य सरकार के एक बयान में कहा गया है, 'कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को कम करके टीकाकरण की गति को तेज किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्रालय को इस सुझाव पर विचार करना चाहिए।' 
साभार लाइव हिन्दुस्तान