Highlights

इंदौर

टीके की कमी ने रोकी वैक्सीनेशन की रफ्तार...

  • 13 Jul 2021

पहले डोज में लाखो बाकी तो दूसरे के लिए लग रही कतारें
इंदौर। कोरोना को मिटाने के लिए देशभर में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए अभियान छेड़ा गया था। हालाकि शुरुआत में वैक्सीन लगवाने में थोड़ी जागरुकता की कमी थी लेकिन जब लोग जागे तो इतनी कतारें लग गई कि वैक्सीन कम पडऩे लगी है। हालाकि इस कमी ने वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार को पूरी तरह से रोक दिया है। सोमवार को भी शहर के कुछ ही स्थानों पर वैक्सीन लगवाई गई वो भी सिर्फ दूसरे डोज के लिए। हालाकि पहले डोज लगवाने में भी अभी लाखों लोग बाकी बचे हैं वहीं जिनको वैक्सीन लग चुकी है उनके दूसरे डोज का समय आ चुका है जिसके कारण ये कतारें अब और भी लंबी होती जा रही है।
सोमवार को भी शहर के कुछ ही केंद्रों पर कोवैक्सीन के दूसरे डोज को लगाने के अभियान चलाया गया। हालाकि इसके लिए कुछ ही लोगों को वैक्सीन लगाया गया जबकि जिनको कोविशील्ड के दूसरे डोज लगने थे उनको वैक्सीन नहीं लगी। पहला डोज लगवाने वालों को अभी एक सप्ताह में सिर्फ 1 बार ही मौका मिला है क्योंकि प्रदेश सरकार के पास वैक्सीन की भारी कमी है। राज्य सरकार को जितने डोज मिलते है उसी हिसाब से जिलों को बांट दिए जाते हैं जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में भी विवादों की स्थिति बनती है।
कुछ घंटों में खत्म हो गए डोज
सोमवार को भी टीके की कमी के कारण कोवैक्सीन के दूसरे डोज लगवाने के लिए अभियान चलाया गया जिसके चलते कतारें तो लगी लेकिन कुछ ही घंटों में ये वैक्सीन खत्म हो गई। पहले इसके लिए किराए के टेंट आदि लिए गए थे लेकिन इसका खर्च भी करना पड़ रहा है वहीं कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है क्योंकि वैक्सीन ही नहींहै।