Highlights

इंदौर

टंकियां बनकर तैयार, सप्लाय लाईन के कारण अटका है मामला

  • 25 Oct 2021

निगम आयुक्त ने 10 नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए
इंदौर। शहर में जल्द पानी की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के अलग-अलग जगह नई टंकियों का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं, पानी की लाइनों के कारण कई जगह मामला उलझा पड़ा हुआ है। कंपनी बार-बार चेतावनी के बावजूद लाइनों का काम पूरा नहीं कर पा रही है। निगमाुयक्त ने कंपनी के अधिकारियों को 10 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि लाइनें चालू करने के साथ नल फिटिंग और कनेक्शन चालू करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अमृत योजना के तहत शहर में 12 से ज्यादा नई टंकियों का निर्माण किया जा चुका है। इनमें से पागनीसपागा, बाणगंगा, एरोड्रम, आजादनगर सहित कई क्षेत्रों में पानी की नई टंकियां बनकर तो तैयार हो रहे हैं, लेकिन लाइनें बिछाने के मामले उलझन में पड़े हुए थे, जिसके चलते टंकियां शुरू नहीं हो पा रही है। नगर निगम ने एलएंडटी कंपनी को शहरभर के विभिन्न इलाकों में 900 किमी से ज्यादा के एरिए में लाइनें बिछाने का काम सौंपा था, जो विगत तीन वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया।
कुछ किमी का काम अभी बाकी
अभी 200 किमी के हिस्से में लाइनें बिछाने के काम होना है, जबकि 400 किमी के जिन हिस्सों में लाइन बिछाई गई हैं, वहां भी काम आधे पड़े हैं, जिसके चलते नई टंकियां शुरू नहीं हो पा रही है। कई जगह लाइनें बिछा दी गईं, तो उनकी टेस्टिंग से लेकर कनेक्शन और नल फिटिंग के कार्य भी आधे अधूरे पड़े हैं, जिसकी शिकायतें हुई थीं। इन शिकायतों के चलते निगम द्वारा कंपनी के अधिकारियों को 10 नवंबर तक चेतावनी दे दी गई है कि यदि जिन हिस्सों में लाइनें बिछी हुई हैं, यदि उनका काम जल्द पूरा नहीं हुआ तो निगम द्वारा कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा तथा शेष बचा हुआ कार्य अन्य कंपनियों को दिया जा सकता है।