Highlights

खेल

टोक्यो से तमिलनाडु लौटीं ओलंपियन धनलक्ष्मी सेकर को मिली बहन की मौत की खबर

  • 09 Aug 2021

टोक्यो ओलंपिक्स में 4़400 मीटर मिक्स्ड रिले में हिस्सा लेने वाली धनलक्ष्मी सेकर को तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) स्थित घर लौटने पर अपनी बहन की मौत के बारे में खबर मिली जिसके बाद वह सड़क पर ही रोने लगीं। उनकी बहन की करीब एक महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी लेकिन उनकी मां ने उन्हें यह नहीं बताया था।