Highlights

उत्तर-प्रदेश

टेंट की दुकान और मकान में लगी भीषण आग, दो महिलाओं की मौत

  • 12 Jun 2023

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा घटना हुई। सोमवार तड़के लोनी में एक टेंट की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग दुकान के ऊपर बने मकान में पहुंच गई। मकान में मौजूद कुछ लोगों ने छत से कूदकर जान बचाई। जबकि दो महिलाओं की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, लोनी के बॉर्डर थाना क्षेत्र के लालबाग सी ब्लॉक में एक टेंट हाउस में आग लग गई। आग टेंट हाउस के ऊपर बने तीन मंजिल मकान में भी पहुंच गई। आग में झुलसने से बुजुर्ग समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। दमकल विभाग ने एक घंटे में 4 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। परिवार के 9 सदस्यों ने पड़ोसियों की छत से कूद कर अपनी जान बचाई। 
आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग का एक कर्मचारी झुलस हुआ। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लाल बाग कॉलोनी में सतीश पाल परिवार के साथ रहते हैं। वह टेंट हाउस का काम करते हैं। उनके तीन मंजिला मकान के नीचे टेंट हाउस है। 
सोमवार सुबह करीब 5:15 बजे परिवार के सदस्य सो रहे थे। अचानक नीचे दुकान से धुआं निकलने लगा। आसपास के लोगों ने परिजनों को उठाया। इस दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया। घर में मौजूद सतीश पाल, कुसुम, तरुण, अमन, सौरभ, विमला, दीपू, रूबी और काजल को पड़ोसियों की छत से बाहर निकाला। 
सभी लोग सबसे ऊपर की मंजिल में थे। दूसरी मंजिल में सो रही ममता और भरतो वहीं फंस गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग तीनों मंजिल में फैल चुकी थी। 
आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझने के बाद दमकल कर्मियों ने ममता (32) और भरतो (74) के शवों को बाहर निकाला। मृतकों को जिला अस्पताल में भेजा गया। सूचना पाकर एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय और सीएफओ राहुल पाल मौके पर पहुंचे।
साभार अमर उजाला नेटवर्क