नई दिल्ली। भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा टेबल टेनिस फेडरेशन आॅफ इंडिया के खिलाफ खड़ी हो चुकी हैं। मनिका ने एशियन चैंपियनशिप न चुने जाने के बाद टीटीएफआई के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील दायर की थी। उनकी इस याचिका पर केंद्र सरकार के वकील से दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाब मांगा है। इसके अलावा कोर्ट ने इस मामले की जानकारी देने को भी कहा है। मनिका के इस मामले पर 22 सितंबर को सुनवाई होगी।
खेल
टेबल टेनिस फेडरेशन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचीं मनिका बत्रा, केंद्र सरकार के वकील से मांगा गया जवाब

- 21 Sep 2021