Highlights

खेल

टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से धोया

  • 09 Nov 2021

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड का 42 वां मुकाबला भारत और नामीबिया के बीच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने नामीबिया को इस मैच में 9 विकेट से हरा दिया। 133 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 56 रन और केएल राहुल ने 54 रन बनाए।  इससे पहले नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में  8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। नामीबिया की तरफ से  डेविड वीज ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।  नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा है।