जीरकपुर (पंजाब)। स्कूल से घर लौट रही नौवीं की छात्रा आरती (16) गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। उधर, मौके पर गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक को घेर लिया और उसे जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान श्याम सुंदर (49) निवासी गांव डांग उपरली, थाना नालागढ़ जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। ट्रक चालक श्याम सुंदर हिमाचल प्रदेश से यहां पर इंटरलॉक टाइलें लेकर आया था। गुरुवार दोपहर जब वह ढकोली रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो सड़क किनारे चल रही आरती के ऊपर ट्रक का पिछला टायर चढ़ गया और आरती ट्रक की बॉडी के बीच में फंस गई।
लड़की को ट्रक के बीच में फंसा देख भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने नशा किया हुआ था, इस कारण वह ट्रक को नियंत्रण में नहीं रख सका। जैसे-तैसे ट्रक के बीच फंसी आरती को निकालकर जीएमसीएच-32 ले जाया गया। उसके हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं थीं। उधर, गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को घेरकर बुरी तरह पीटा। इससे वह लहूलुहान हो गया। उसके कान और मुंह से खून बहने लगा। इसी बीच कुछ लोग उसको भीड़ से छुड़ाकर ढकोली अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
साभार अमर उजाला
चंडीगढ़ + पंजाब
ट्रक की चपेट में आकर छात्रा घायल, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटकर मार डाला

- 22 Jul 2022