इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के टाटा केमिकल चौराहे के पास गुरुवार को सडक़ हादसे में पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक पुरुष के पैरो में गंभीर चोट आई हैं। सहायक उपनिरीक्षक रज्जाक खान ने बताया कि सवारी वाहन मैजिक क्रमांक एमपी 11 टी 0302 श्रीनाथ कॉलोनी से यात्री लेकर महू की ओर जा रहा था। इसी दौरान इंदौर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक जीजे 14 एक्स 8977 ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सवारी वाहन सडक़ के साइड में लगे हाई मास्ट के पिलर से टकरा गई। टक्कर में सवारी वाहन में बैठे एक ही परिवार के 5 सदस्य जो की अशोक नगर से पीथमपुर मकान की पूजा में शामिल होने आए थे, वह घायल हो गए।
हादसे में ये हुए घायल
घायलों में आरती पति परमाल, सुमन पति रवि, पूजा पिता बाबूलाल, शारदा पति रामचरण, सत्यनारायण निवासी अशोकनगर घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से पीथमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां से पैरो में गंभीर चोट के चलते पूजा पति बाबूलाल और सत्यनारायण को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया। शेष साधारण घायलों का इलाज चल रहा है।
इंदौर
ट्रक की टक्कर से पांच घायल
- 08 Mar 2024