Highlights

राज्य

ट्रक की टक्कर से बच्चे के 2 टुकड़े, पिता के साथ बाइक से जा रहा था, उछलकर दूर जा गिरा, ट्रक ने रौंद दिया

  • 15 Oct 2024

सारंगपुर,(एजेंसी)। राजगढ़ जिले में सारंगपुर के पचोर में बस स्टैंड से गुजर रहे एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। घटना में 8 साल के बच्चे दो टुकड़े हो गए।
बच्चा पिता के साथ नाश्ता लेने आया था। बाइक से उछलकर गिरे मासूम की कमर से ट्रक का पहिया निकल गया। इससे शरीर दो हिस्सों में बंट गया। पुलिस ने फौरन बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया है। हादसे के बाद से लोगों में भारी गुस्सा है। कुछ लोगों ने ड्राइवर की पिटाई भी की।
बेटे को नाश्ता दिलाने ले जा रहे थे पिता
पुलिस के मुताबिक 8 साल के विधान के पिता विशाल राजौरे बस स्टैंड पर फल की दुकान लगाते हैं। सोमवार सुबह 10:30 बजे बच्चे को बाइक से लेकर नाश्ता दिलवाने के लिए आए थे। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रहे ट्रक नंबर एमपी-09 एचएच 1385 ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक के साथ पिता विशाल एक तरफ गिरे तो विधान दूसरी तरफ उछलकर जा गिरा। बच्चे के गिरते ही ट्रक के पहिए बॉडी पर चढ़ गए जिससे शरीर दो हिस्सों में बंट गया।
जिद करके पिता के साथ गया था विधान
परिजन ने बताया कि विशाल बेटे को रेस्टोरेंट से नाश्ता लाकर देने की बात कह कर निकल रहे थे, लेकिन वो नहीं माना। साथ जाने की जिद करने लगा। पिता के साथ ही उसे चाचा और मां ने भी उसे मना किया था। विधान जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद पिता विशाल उसे रेस्टोरेंट से नाश्ता दिलाने निकले। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
लोगों में गुस्सा, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पचोर शहर में दिन में ही बाजार में खाली हो रहे ट्रकों को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। फिलहाल पचोर में करणवास बोड़ा और तलेन थाने से भी पुलिस बल बुलाया गया है। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।