पटना। बिहार के जुमई में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां अंतिम संस्कार से लौटते वक्त ट्रक और कार में तेज भिंडत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक छह लोगों की मौत की सूचना है, वहीं चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हलसी थाना क्षेत्र में सिकंदरा-शेखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हादसा हुआ है। जुमई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के कुछ लोग एक दाह संस्कार के लिए पटना गए हुए थे। वापसी के वक्त पिपरा गांव के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर आमने-सामने हुई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतकों व घायलों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है।
साभार अमर उजाला
पटना
ट्रक-कार में भिंडत, छह की मौत
- 16 Nov 2021