Highlights

इंदौर

ट्रक ड्राइवर की हत्या में 3 गिरफ्तार

  • 08 Apr 2023

इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम केलोद के जंगल में 31 मार्च को पुलिस को एक व्यक्ति का शव जंगल में मिला था। पुलिस जांच में मामला हत्या का सामने आया था, उसके बाद पुलिस हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि चार आरोपियों ने लूट के इरादे से ट्रक ड्राइवर का कत्ल किया था। मृतक की पहचान शिवशंकर तिवारी पिता रामनिवास तिवारी (55) ग्राम रघुरामपुर थाना कोहडोर उप्र के रूप मे पहचान हुई थी।
ट्रक ड्राइवर की हत्या में आशु कौशल पिता ब्रह्मानंद कौशल (21), सोहन उर्फ सोनू पिता भीम सिंह डोंगरे (30), अनिल पिता भूरे सिंह गावड (30), जयपाल पिता भूरे सिंह गावड शामिल हैं। अभी एक आरोपी जयपाल पिता भूरे सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
मामले का खुलासा करने से पहले पुलिस ने 8 टीमें बनाई और 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घटना वाले दिन ही महेश्वर रोड पर एक ट्रक का एक्सीडेंट भी होना पाया गया था। जहां से ट्रक और माल बरामद हुआ, इसके बाद पुलिस को कुछ क्लू मिले। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया उनसे पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कबूल किया।इनका एक साथी अभी फरार है। मामले को सुलझाने में एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने, डीएसपी दिलीप चौधरी, बडगोंदा टीआई कैलाश सोलंकी, मानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार उपनिरीक्षक अजब सिंह यादव, साइबर सेल के रवि तिवारी की भूमिका रही।