Highlights

ग्वालियर

ट्रक ने युवक को रौंदा, चार टुकड़े हुए, पॉलीथिन में पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा शव

  • 09 Dec 2024

ग्वालियर,(एजेंसी)। ग्वालियर में बारात से लाइट लेकर लौट रहे शख्स को ट्रक ने कुचल दिया। शव के चार टुकड़े हो गए। पुलिस को पॉलीथिन में रखकर शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा। हादसा शनिवार रात 12 बजे इंदरगंज में हुआ।
बीते 12 घंटे में शहर में तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसे इंदरगंज, बहोड़ापुर और घाटीगांव इलाके में हुए हैं। तीनों ही हादसों में चालक की लापरवाही सामने आ रही है।
इंदरगंज थाने के सामने युवक के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया। वहीं, घाटीगांव और बहोड़ापुर में बाइक सवारों को तेज रफ्तार वाहनों ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
लाइट लेकर पैदल लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया
इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया, मृतक की शिनाख्त मुल्ला जी (50) के रूप में हुई है। वह राजेंद्र बैंड में काम कर रहा था। शनिवार रात वह विक्की फैक्ट्री स्थित एक बारात के लिए पहुंचा था। आरोपी ट्रक ड्राइवर जीतेंद्र दोहरे को पकड़ लिया है। वह गेहूं से भरा ट्रक दिल्ली से दतिया ले जा रहा था। रास्ते में कुछ और सामान भरने के लिए वह इंदरगंज आया था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। मुल्ला जी के साथ चल रहे अमन प्रजापति ने बताया कि बारात खत्म होने के बाद रात करीब 9.30 बजे विक्की फैक्ट्री से पैदल ही लाइट लेकर आ रहे थे। ढाई घंटे में वे इंदरगंज तक पहुंचे थे। छप्पर वाला पुल स्थित गोदाम पर पहुंचते, उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
बाइक को कार ने रौंदा, व्यापारी की मौत
बहोड़ापुर के बारह बीघा में रहने वाले रजत ओझा गोला का मंदिर पर हार्डवेयर से रात 11 बजे घर लौट रहे थे। कोटेश्वर रोड पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रजत हवा में उछलकर सड़क पर सिर के बल गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आरोपी चालक कार छोड़कर भाग निकला। हादसे के दौरान कार के एयरबैग खुल गए थे। पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार की मौत
ग्वालियर के घाटीगांव में स्कूटी की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि संजय नगर फुलझडी कारखाने के पास रहने वाला महेन्द्र जाटव बाइक से गांव-गांव जाकर गुड़ और शक्कर बेचता था। उसके साथ ही विश्राम जाटव और संजय जाटव भी जाते थे। शनिवार रात घर लौटने के दौरान वे रेलवे पुल के पास होटल पर खाना खा रहे थे।
इसी बीच महेन्द्र बाइक पर टंगी पानी की बोतल लेने गया। तभी तेज रफ्तार आ रही स्कूटी महेन्द्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महेन्द्र का सिर पास पड़े पत्थर पर पड़ा और उसकी मौत हो गई। आरोपी चालक स्कूटी लेकर भाग गया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।