Highlights

इंदौर

ट्रक ने ली महिला की जान

  • 24 Jan 2022

इंदौर। खुड़ैल इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वह पति और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। ट्रक वाले ने उन्हें चपेट में ले लिया। पति के सामने ही पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतिका का नाम सुनीता है। वह अपने पति बबलू और बच्चे अनिकेत के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थे। पीछे ही उनके रिश्तेदार कालू सिंह भी गाड़ी से आ रहे थे। दरअसल सभी लोग रिश्तेदारी में गए थे। घर लौटते समय मोरोदहाट नेमावर रोड पर ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया मौके पर ही सुनीता की मौत हो गई ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया था। घटना में मासूम भी घायल हुआ है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ट्राले की टक्कर से घायल
राऊ पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी मार्ग में रहने वाले लोकेश चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि वह राऊ गोल चौराहा से कार से जा रहा था तभी पीछे से आ रहा ट्राला के चालक ने टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। वहीं भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि गणेश नगर पालदा में रहने वाली पिंकी चौहान ने शिकायत दर्ज कराई वह रामवुंसवर बाई के साथ हिम्मत नगर केबल पैसक्ट्री के सामने से जा रही थी तभी पीछे से आ रही बाइक एमपी 09 क्यूक्यू 6445 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए।