इंदौर । कनाडिया पुलिस ने बाईपास पर एक ट्रक को रोका और उसमें 18 मवेशियों को मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में सूचना के आधार पर कनाडिया बाईपास पर आईसर ट्रक एम एच 18 बीसी 6889 को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें 18 मवेशी पाए गए। हिंदू संगठन के जितेंद्र पिता रमेश सोलंकी निवासी मेघदूत नगर की रिपोर्ट पर आरोपी अकबर खान पिता सिकंदर खान 40 साल निवासी देवास संजय पिता सिद्धनाथ मालवीय 35 साल निवासी सीहोर रसीद पिता गब्बू कुरेशी निवासी आष्टा को गिरफ्तार किया है । टीआई जमरे के मुताबिक मुक्त कराए गए सभी मवेशियों को गौशाला के हवाले कर दिया। वही आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश गोवाडी नियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार हातोद पुलिस लोडिंग रिक्शा में 4 मवेशी को वध के लिए ले जाते हुए आरोपी वसीम पिता असलम खान और मोहन पिता राधेश्याम कलोता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों मवेशी गौशाला के सुपुर्द कर दिए।
इंदौर
ट्रक में भरे थे मवेशी
- 15 Apr 2022