Highlights

इंदौर

ट्रक ली ने पुजारी की जान, घायल होने के बाद भी ट्रक के चालक को ले गए थे थाने

  • 25 Aug 2021

इंदौर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पुजारी को रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। घायल होने के बाद भी पुजारी ने ट्रक चालक को रोक लिया और उसे थाने लेकर पहुंचे। बाद में उपचार के दौरान पुजारी ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रंगवासा में रहने वाले विजय पाठक (45), शिव मंदिर के पुजारी थे। उन्होंने शादी नहीं की थी। सोमवार को वे बाइक से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। शाम को लौटते समय राऊ सर्कल के पास रांग साइड आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में विजय नीचे गिर पड़े और ट्रक का पहिया उनके हाथ से गुजर गया। घायल होने के बाद भी उन्होंने ट्रक वाले को रोका और ड्रायवर को आटो में बिठाकर राऊ थाने ले गए। पुलिस के हवाले करने के बाद राऊ में ही उनके भाई की दुकान पर जा रहे थे, लेकिन गिर पड़े। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पास में मिले कागजात से पहचान हुई। पुलिस ने शव पीएम कराते हुए दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।